scorecardresearch
Tuesday, 22 July, 2025
होमदेशअर्थजगतऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स दूरसंचार उपकरण विनिर्माण क्षेत्र में उतरी

ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स दूरसंचार उपकरण विनिर्माण क्षेत्र में उतरी

Text Size:

नयर दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स ने दूरसंचार उपकरण विनिर्माण क्षेत्र में उतरने की मंगलवार को घोषणा की।

कंपनी ने देश में दूरसंचार उपकरणों के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के प्रयासों को लेकर प्रतिबद्धता भी जाहिर की।

ऑप्टिमस ने बयान में कहा, वह अपने नोएडा विनिर्माण संयंत्र से 4जी बेस बैंड यूनिट, रिमोट रेडियो हेड, ब्रॉडबैंड स्विच और राउटर जैसे दूरसंचार उपकरण उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए विनिर्माण साझेदार के रूप में तेजस नेटवर्क्स के साथ काम कर रही है।

इसमें कहा गया, ‘‘ यह घोषणा दूरसंचार उपकरणों के डिजाइन तथा विनिर्माण में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने के भारत के प्रयासों की पृष्ठभूमि में की गई है। ऑप्टिमस का लक्ष्य दूरसंचार उपकरणों की घरेलू विनिर्माण क्षमता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाना है।’’

ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रबंध निदेशक ए. गुरुराज ने कहा, ‘‘ हम भारत में दूरसंचार विनिर्माण में ‘मेक इन इंडिया’ पहल की दिशा में एक कदम बढ़ाने के इस प्रयास में उनका समर्थन करने के लिए तैयार हैं।’’

तेजस नेटवर्क्स के मुख्य आपूर्ति श्रृंखला अधिकारी वी. सेम्बियन ने कहा, ‘‘ आत्मनिर्भर भारत की दिशा में हमारे निरंतर प्रयास में, हमारे विनिर्माण भागीदारों में से एक के रूप में ऑप्टिमस को जोड़ने से दूरसंचार उत्पादों के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा।’’

भाषा निहारिका

निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments