scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशदेशव्यापी हड़ताल में शामिल हुए त्रिपुरा के डॉक्टर, कोलकाता की पीड़िता के लिए न्याय की मांग

देशव्यापी हड़ताल में शामिल हुए त्रिपुरा के डॉक्टर, कोलकाता की पीड़िता के लिए न्याय की मांग

Text Size:

अगरतला, 17 अगस्त (भाषा) त्रिपुरा में डॉक्टरों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल और विरोध प्रदर्शन में शामिल होने से शनिवार को स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुईं।

प्रदर्शनकारी डॉक्टर कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ कथित दुष्कर्म एवं उसकी हत्या की घटना के सिलसिले में न्याय की मांग कर रहे हैं।

हालांकि, इस दौरान राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में आपातकालीन सेवाएं जारी रहीं।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की त्रिपुरा इकाई के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. दामोदर चटर्जी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘नौ अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए जघन्य अपराध के पीड़ित परिवार के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए, हम शनिवार को सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में सेवाएं बंद रखने के राष्ट्रव्यापी बंद में शामिल हुए। हमने पहले ही इस जघन्य घटना के खिलाफ एक रैली का आयोजन किया है।’’

आईएमए ने इस अपराध के विरोध में 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से 24 घंटे के लिए देश भर में गैर-आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं बंद रखने की घोषणा की थी।

डॉ. दामोदर चटर्जी ने बताया कि अगरतला सरकारी मेडिकल कॉलेज में केवल आपातकालीन सेवाएं जारी रहीं, जबकि डॉक्टरों के आंदोलन में शामिल होने के कारण बाह्य रोगी और शल्य चिकित्सा विभागों में सेवाएं निलंबित कर दी गईं।

उन्होंने कहा कि त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज, एक निजी संस्था तथा अन्य सभी अस्पतालों में भी सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

डॉ. चटर्जी ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि दोषियों को कड़ी सज़ा मिले। हम सरकारी और निजी क्षेत्रों से इतर कार्यस्थल पर सभी महिला डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग करते हैं।’’

ऑल त्रिपुरा गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन, त्रिपुरा डॉक्टर्स सेल, त्रिपुरा डेंटल एसोसिएशन और एजीएमसी टीचर्स फोरम भी विरोध प्रदर्शन एवं हड़ताल में शामिल हुए।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में नौ अगस्त को ड्यूटी के दौरान स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। पश्चिम बंगाल की राजधानी में सरकारी अस्पताल के सेमिनार हॉल में 32 वर्षीय डॉक्टर का अर्धनग्न शव मिला था। इस घटना के सिलसिले में शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था, जो अस्पताल से जुड़ा हुआ नहीं था, लेकिन उसका वहां अक्सर आना-जाना था।

भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments