scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशअर्थजगतओला इलेक्ट्रिक का अप्रैल-जून तिमाही का घाटा बढ़कर 347 करोड़ रुपये

ओला इलेक्ट्रिक का अप्रैल-जून तिमाही का घाटा बढ़कर 347 करोड़ रुपये

Text Size:

मुंबई, 14 अगस्त (भाषा) ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का अप्रैल-जून तिमाही में एकीकृत घाटा सालाना आधार पर बढ़कर 347 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी को इससे पिछले साल की अप्रैल-जून तिमाही में 267 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 1,644 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल समान तिमाही में यह 1,243 करोड़ रुपये थी।

बेंगलुरु स्थित कंपनी ने कहा कि पहली तिमाही में उसका कुल खर्च बढ़कर 1,849 करोड़ रुपये हो गया, पिछले साल समान अवधि में यह 1,461 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में बाजार में कदम रखा है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments