scorecardresearch
Wednesday, 9 July, 2025
होमखेलयुजवेंद्र चहल नार्थम्पटनशर में वनडे कप और काउंटी मैच में खेलेंगे

युजवेंद्र चहल नार्थम्पटनशर में वनडे कप और काउंटी मैच में खेलेंगे

Text Size:

लंदन, 14 अगस्त (भाषा) भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ‘काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन टू’ में बचे हुए पांच मैच और वनडे कप के अंतिम मुकाबलों में खेलने के लिए नार्थम्पटनशर से जुड़ गये हैं।

चौंतीस साल के चहल ने अभी तक भारत के लिए 72 वनडे और 80 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और दोनों ही प्रारूपों में 217 विकेट झटके हैं।

नार्थम्पटनशर ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि भारत के लिए टी20 विश्व कप के विजयी अभियान में भूमिका निभाने वाले चहल केंट के खिलाफ मैच के लिए कैंटरबरी की यात्रा से पहले बुधवार को टीम से जुड़ेंगे।

नार्थम्पटनशर ने एक बयान में कहा, ‘‘नार्थम्पटनशर काउंटी क्रिकेट क्लब को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल केंट में अंतिम वनडे कप मैच और बचे हुए पांच काउंटी चैम्पियनशिप मुकाबलों के लिए क्लब से जुड़ेंगे। ’’

नार्थम्पटनशर इस समय आठ टीम के काउंटी डिवीजन 2 तालिका में सात ड्रा और दो हार से सातवें स्थान पर है। वहीं वनडे कप में भी क्लब अभी तक एक जीत और छह हार से तालिका में आठवें स्थान पर है।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments