scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशअर्थजगतजी की प्रतिभूति निर्गम एवं आवंटन समिति ने निवेशकों को 23.9 करोड़ डॉलर मूल्य के एफसीसीबी के आवंटन को दी मंजूरी दी

जी की प्रतिभूति निर्गम एवं आवंटन समिति ने निवेशकों को 23.9 करोड़ डॉलर मूल्य के एफसीसीबी के आवंटन को दी मंजूरी दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) जी एंटरटेनमेंट ने मंगलवार को कहा कि कंपनी की प्रतिभूति निर्गम एवं आवंटन समिति ने निवेशकों को 23.9 करोड़ डॉलर मूल्य के विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड (एफसीसीबी) आवंटित करने को मंजूरी दे दी है।

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जील) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, उसने रेजोनेंस ऑपर्च्युनिटीज फंड, सेंट जॉन्स वुड फंड लिमिटेड और एबिसु ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड को निजी निर्गम के आधार पर 10 वर्षों में परिपक्व होने वाले 23.9 करोड़ अमरीकी डॉलर (करीब 2,000 करोड़ रुपये) तक के एफसीसीबी के आवंटन पर विचार किया और उसे मंजूरी दी है।

जील के निदेशक मंडल ने निवेशकों रेजोनेंस ऑपर्च्युनिटीज फंड, सेंट जॉन्स वुड फंड लिमिटेड और एबिसु ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड से पांच प्रतिशत की ‘कूपन’ दर पर 23.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक के एफसीसीबी के जरिये धन जुटाने को 16 जुलाई को मंजूरी दे दी थी।

ये एफसीसीबी किसी भी शेयर सूचकांक पर सूचीबद्ध नहीं होंगे।

हालांकि, जो निवेशक अपने बांड को शेयर में बदलना चाहते हैं, उन्हें प्रति शेयर 160.20 रुपये का भुगतान करना होगा।

जील की योजना निजी निर्गम, योग्य संस्थागत निर्गम, तरजीही निर्गम या इनके संयोजन के जरिये एक या एक से अधिक किस्तों में धन जुटाने की है।

सोनी कॉरपोरेशन द्वारा भारत में अपनी दो मनोरंजन इकाइयों को जील के साथ विलय करने के सौदे को समाप्त करने के बाद यह उसका पहला वित्त पोषण दौर है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments