scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशमेघालय सरकार ने बांग्लादेश में हिंसा के मद्देनजर सीमा हाटों को अस्थायी रूप से बंद किया

मेघालय सरकार ने बांग्लादेश में हिंसा के मद्देनजर सीमा हाटों को अस्थायी रूप से बंद किया

Text Size:

शिलांग, आठ अगस्त (भाषा) मेघालय सरकार ने बांग्लादेश में अशांत स्थिति के कारण उससे सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमावर्ती हाटों में व्यापारिक गतिविधियां अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और मेघालय पुलिस ने इस बात की खुफिया जानकारियां साझा की हैं कि यदि सीमावर्ती हाटों को फिर खोला गया तो बांग्लादेशी नागरिकों, गैरकानूनी उग्रवादी संगठनों के सदस्यों एवं तस्करों के सीमा पार करने तथा सीमा पर अन्य अनधिकृत गतिविधियों की प्रबल संभावना है।

फिलहाल दो सीमावर्ती हाट हैं – एक पूर्वी खासी पर्वतीय जिले के बलाट में और दूसरा दक्षिण पश्चिम गारो पर्वतीय जिले के कलैचर में। वैसे तो कई अन्य हाट चालू हैं, लेकिन अभी तक पूरी तरह से सक्रिय नहीं हैं।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘सरकार ने बांग्लादेश में स्थिति स्थिर होने तक सीमावर्ती हाटों में व्यापारिक गतिविधियां अस्थायी रूप से निलंबित करने का निर्णय लिया है।’’

यह निर्णय बीएसएफ और मेघालय पुलिस से प्राप्त खुफिया सूचना के आधार पर लिया गया है।

सोमवार को राज्य सरकार ने अगले आदेश तक बांग्लादेश से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर प्रतिदिन शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगा दिया था।

अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार स्थिति पर चर्चा करने तथा राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा स्थिति का फायदा उठाने के संभावित खतरों से निपटने के लिए बीएसएफ और राज्य पुलिस सहित विभिन्न पक्षों के साथ बैठक करेगी।

मेघालय की 443 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर करीब 22 प्रस्तावित सीमा हाट हैं।

भाषा

राजकुमार माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments