नई दिल्ली: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट के खिलाफ 50 किलोग्राम महिला फ्रीस्टाइल स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले वजन की आवश्यकताओं को पूरा करने में विफल रहने के कारण ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया.
केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने संसद में कहा, विनेश का वजन उनकी कैटेगरी में अनुमानित वजन से लगभग 100 ग्राम अधिक था.
ओलंपिक कुश्ती वजन नियमों के अनुसार, पहलवानों का प्रत्येक मैच से पहले और प्रतियोगिता, दोनों दिन वजन किया जाता है. प्रतियोगिता के लिए पात्र बने रहने के लिए उन्हें प्रतियोगिता के दोनों दिन अपने निर्धारित वजन की कैटेगरी में रहना ज़रूरी है.
क्यूबा की युसनेलिस गुज़मैन लोपेज़ अब विनेश की जगह फाइनल में मुकाबला करेंगी, जबकि चार बार की वर्ल्ड चैंपियन जापान की यूई सुसाकी और यूक्रेन की ओक्साना लिवाच कांस्य पदक के लिए कुश्ती करेंगी.
बुधवार को विनेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, क्योंकि उन्हें अयोग्य घोषित किए जाने के बारे में पता चलने के तुरंत बाद बेहोश हो गईं. स्वास्थ्य संबंधी चिंता डिहाईड्रेशन के कारण थी, जिसके बाद पहलवान को ओलंपिक विलेज के पॉलीक्लिनिक में ले जाया गया.
बुधवार की घटना से पहले, विनेश ने मंगलवार रात जॉगिंग, स्किपिंग और साइकिलिंग करके अपने वजन कैटेगरी में बने रहने की पूरी कोशिश की थी.
भारतीय दल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनशॉ पौडीवाला ने एएनआई को बताया, “विनेश की पोषण विशेषज्ञ ने महसूस किया कि वह दिन भर में 1.5 किलोग्राम वजन लेती है, जो मुकाबलों के लिए पर्याप्त ऊर्जा देता है. कभी-कभी प्रतियोगिता के बाद वजन बढ़ने का कारक होता है. विनेश के तीन मुकाबले हुए, डिहाईड्रेशन रोकने के लिए उन्हें कुछ मात्रा में पानी दिया जाना था. हमने पाया कि प्रतियोगिता के बाद उनका वजन सामान्य से अधिक बढ़ गया था और कोच ने वजन घटाने की सामान्य प्रक्रिया शुरू की, जो वह हमेशा विनेश के साथ करते हैं.”
उन्होंने कहा, “रात भर हमने वजन घटाने की प्रक्रिया जारी रखी. सारी कोशिशों के बावजूद, हमने पाया कि विनेश का वजन उनके 50 किलोग्राम वजन वर्ग से 100 ग्राम अधिक था. हमने उनके बाल काटने और उनके कपड़े छोटे करने सहित सभी संभव कठोर उपाय किए. इसके बावजूद, हम उस 50 किलोग्राम वजन कैटेगरी में नहीं आ सके. अयोग्यता के बाद, एहतियात के तौर पर, विनेश को डिहाईड्रेशन से बचाने के लिए अत्यधिक तरल पदार्थ दिए गए…”
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर विनेश के लिए एक भावपूर्ण संदेश पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि वह “विनेश आप चैम्पियनों में चैम्पियन हो. आप भारत का गौरव हो और हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हो.”
इससे पहले, ऐसी खबरें आई थीं कि मोदी ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा से बात की थी ताकि विनेश की अयोग्यता के बाद अधिक जानकारी जुटाई जा सके और संभावित विकल्पों पर विचार किया जा सके.
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के नियमों के अनुसार, अपील की कोई गुंजाइश नहीं है. यूडब्ल्यूडब्ल्यू के नियमों के अनुसार, “अगर, कोई एथलीट वजन में भाग नहीं लेता है या असफल हो जाता है, तो उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा और बिना रैंक के अंतिम स्थान पर रखा जाएगा.”
बाद में आईओए ने एक बयान जारी कर पुष्टि की कि विनेश को खेलों से अयोग्य घोषित कर दिया गया है. आईओए ने एक बयान में कहा, “यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित किए जाने की खबर साझा कर रहा है. रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक था. इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी. भारतीय टीम आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती है. वह मौजूदा प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है.”
आईओए ने बाद में इस मामले में शिकायत दर्ज कराई.
विनेश के अयोग्य घोषित किए जाने पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई, जिसमें यूजर्स ने अपनी निराशा और आश्चर्य दोनों व्यक्त किए.
छह बार की वर्ल्ड चैंपियन और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अमेरिकी फ्रीस्टाइल पहलवान जॉर्डन बरोज़ ने अपनी टिप्पणी में तीखी टिप्पणी की और विनेश के समर्थन में एक्स पर कई पोस्ट किए.
Maybe stories like this will wake up the IOC.
Wrestling needs MORE than six weight classes!
After three tough matches against world class opponents, no athlete should have to spend the night preparing for a Gold medal in this manner.
Absolute desperation from the Indian team… pic.twitter.com/67l7Uleg1P
— Jordan Burroughs (@alliseeisgold) August 7, 2024
हरियाणा के पहलवान के समर्थन में खेल जगत से आए लोगों में बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु, पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान, ओलंपिक स्वर्ण विजेता अभिनव बिंद्रा, पेशेवर मुक्केबाज और ओलंपिक कांस्य विजेता विजेंदर सिंह, साथी पहलवान और ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया शामिल थे.
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)