scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमदेशहरियाणा के डबवाली में सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा स्थापित करने के पीछे दिग्विजय चौटाला की क्या है रणनीति

हरियाणा के डबवाली में सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा स्थापित करने के पीछे दिग्विजय चौटाला की क्या है रणनीति

पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के छोटे भाई दिग्विजय ने जोर देकर कहा कि इस कदम के पीछे कोई राजनीति नहीं है. विधानसभा चुनाव और पंजाब विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव जल्द ही होने वाले हैं.

Text Size:

गुरुग्राम: हरियाणा चुनाव से पहले जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने डबवाली में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की है. डबवाली विधानसभा सीट पर पहले उनके माता-पिता का प्रतिनिधित्व था.

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के छोटे भाई दिग्विजय जाहिर तौर पर डबवाली से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. वे जेजेपी की छात्र शाखा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (आईएनएसओ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं.

जेजेपी नेता ने बुधवार को दिप्रिंट को फोन पर बताया कि डबवाली में मूसेवाला की प्रतिमा स्थापित करने की योजना नई नहीं है और उन्होंने मई 2022 में मूसेवाला की हत्या के तुरंत बाद गायक के पिता से इस पर चर्चा की थी.

उन्होंने कहा, “जब मैं गायक की हत्या के बाद मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह से मिला, तो मैंने डबवाली में प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति मांगी, क्योंकि यह हरियाणा की पंजाब की सीमा पर स्थित है और दोनों राज्यों की संयुक्त संस्कृति का प्रतिनिधित्व करती है. मैंने उनसे यह भी अनुरोध किया कि वे मुझे वह तारीख बताएं जब वे इसका अनावरण कर सकें.”

नेता ने कहा, “उसी दिन, पंजाब के सीएम ने भी बठिंडा में एक प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव रखा. हालांकि, बल्कौर सिंह ने मुझे बताया कि परिवार उस समय इस तरह के किसी भी प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए बहुत सदमे में था. वह इस पर विचार करने के लिए कुछ समय चाहते थे. मेरी बाद की बैठकों के दौरान, उन्होंने अपनी सहमति दे दी और अब सिद्धू मूसेवाला का पूरा परिवार प्रतिमा का अनावरण करने के लिए 15 सितंबर को डबवाली आएगा.”

दिग्विजय ने आगे कहा कि स्थल अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन जयपुर में 11 फीट ऊंची धातु की प्रतिमा तैयार हो गई है और स्थापना के लिए तैयार है. उन्होंने सोमवार को चंडीगढ़ में आईएनएसओ के छात्र नेताओं की बैठक में मूर्ति से संबंधित घोषणा की थी.

जब उनसे पूछा गया कि मूसेवाला की प्रतिमा हरियाणा में क्यों लगाई जा रही है, तो दिग्विजय ने कहा कि गायक की युवाओं के बीच व्यापक अपील भौगोलिक सीमाओं से परे है और हरियाणा के लोग उन्हें पंजाब के लोगों जितना ही प्यार करते हैं.

जेजेपी नेता ने दिप्रिंट से कहा, “सिद्धू मूसेवाला सिर्फ गायक ही नहीं बल्कि युवाओं के आईडल थे. पंजाब और हरियाणा के युवाओं ने उनका खूब अनुसरण किया है. हमारे युवा अपने खेतों में ट्रैक्टर चलाना भूल गए थे; मूसेवाला के प्रेरक वीडियो एल्बम की बदौलत वे फिर से ट्रैक्टर चलाने लगे हैं.”

जब उन्हें याद दिलाया गया कि मूसेवाला के सिंगल एल्बम एसवाईएल में सतलुज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर का ज़िक्र है, जो दशकों से पंजाब और हरियाणा के बीच विवाद का विषय रही है और इसके बोल में कहा गया है कि “हम (पंजाब) पानी की एक बूंद भी नहीं देंगे”, तो दिग्विजय ने कहा कि गायक कभी-कभी अपने गीतों के लिए विवादास्पद विषय चुन लेते हैं.

एसवाईएल गीत उनकी हत्या के बाद रिलीज़ किया गया था और बाद में “सरकार द्वारा कानूनी शिकायत” का हवाला देते हुए इसे यूट्यूब से हटा दिया गया.

उन्होंने जोर देकर कहा कि मूसेवाला की प्रतिमा स्थापित करने का फैसला राजनीतिक विचारों पर आधारित नहीं था. “इसमें कोई राजनीति शामिल नहीं है. यह पूरी तरह से एक गायक की स्मृति का सम्मान करने के लिए है जिसने दोनों राज्यों के युवाओं को प्रेरित किया.”


यह भी पढ़ें: मोदी के लिए विपक्षी CMs का कोई सम्मान नहीं, नीति आयोग का बहिष्कार दिखाता है कि विरोध होने वाला है


सिद्धू मूसेवाला कौन थे?

सिद्धू मूसेवाला, जिनका असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था, एक लोकप्रिय पंजाबी गायक, गीतकार और अभिनेता थे.

अपने प्रभावशाली गीतों के लिए जाने जाने वाले मूसेवाला ने पारंपरिक पंजाबी संगीत को आधुनिक रैप और हिप-हॉप प्रभावों के साथ मिक्स किया. उनके गीत अक्सर सामाजिक और राजनीतिक विषयों के साथ-साथ युवाओं द्वारा सामना किए जाने वाले मुद्दों, खासकर पंजाब में, पर केंद्रित होते थे.

11 जून, 1993 को पंजाब के मानसा जिले के मूसा गांव में जन्मे मूसेवाला ने अपनी अनूठी आवाज़ और शैली के लिए अपार लोकप्रियता हासिल की. ​​उन्होंने कई हिट गाने जारी किए, जिनमें सो हाई, लीजेंड, वार्निंग शॉट्स, सेम बीफ और बंबीहा बोले शामिल हैं.

मूसेवाला की 29 मई, 2022 को उनके गांव में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक प्रमुख सदस्य गैंगस्टर गोल्डी बराड़ द्वारा भेजे गए शार्पशूटरों द्वारा कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी. उनकी असामयिक मृत्यु ने उनके प्रशंसकों और पंजाबी संगीत उद्योग में खलबली मचा दी.

मूसेवाला की प्रतिमा के पीछे की राजनीति

हरियाणा के डबवाली में मूसेवाला की प्रतिमा की स्थापना से सिख मतदाताओं पर असर पड़ने की संभावना है, साथ ही दिग्विजय को उनकी छात्र राजनीति में भी मदद मिलेगी, क्योंकि INSO हर साल पंजाब विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव लड़ती है और जल्द ही चुनाव होने वाले हैं.

पंजाब के साथ हरियाणा की सीमा पर स्थित डबवाली में सिख मतदाताओं की अच्छी खासी आबादी है. डबवाली का लगभग जुड़वां शहर किलियांवाली, पंजाब की लम्बी विधानसभा सीट में आता है, जिसका प्रतिनिधित्व पंजाब के पूर्व सीएम और दिवंगत शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल करते थे.

चौटाला परिवार के साथ बादल के घनिष्ठ संबंधों के कारण, डबवाली और आसपास की हरियाणा विधानसभा सीटों सिरसा और फतेहाबाद में सिख मतदाता मुख्य रूप से दिग्विजय के दादा ओम प्रकाश चौटाला के नेतृत्व वाली इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) को वोट देते रहे हैं.

हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनावों में सिख मतदाता ज़्यादातर कांग्रेस के साथ गए.

डबवाली के अलावा, जेजेपी कालावाली, रानिया, सिरसा, फतेहाबाद, रतिया और टोहाना जैसे आसपास के इलाकों में पंजाबी मतदाताओं को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है. ये इलाके कभी चौटाला परिवार का गढ़ माने जाते थे, लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान इन इलाकों में स्थिति निराशाजनक दिखी. जेजेपी और इनेलो ने सिरसा में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया.

दिग्विजय ने अब तक कोई चुनाव नहीं जीता है. 2019 में उन्होंने सोनीपत लोकसभा सीट से कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने जनवरी 2019 में जींद विधानसभा उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन वहां भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

2007-08 के परिसीमन से पहले अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित डबवाली विधानसभा सीट पर पहला चुनाव 2009 में हुआ था, जब दिग्विजय के पिता अजय चौटाला विधायक चुने गए थे. हालांकि, अजय चौटाला और उनके पिता ओ.पी. चौटाला, जो पूर्व सीएम हैं, को जेबीटी भर्ती घोटाले में 2013 में दोषी ठहराया गया और 10 साल की कैद की सज़ा सुनाई गई.

अजय की पत्नी नैना चौटाला ने 2014 में डबवाली से सफलतापूर्वक चुनाव लड़ा, लेकिन वह 2019 के विधानसभा चुनाव में फिर से खड़ी नहीं हुईं और अपना आधार भिवानी के बाधरा में स्थानांतरित कर दिया.

2019 में कांग्रेस के अमित सिहाग ने डबवाली में भाजपा के आदित्य देवीलाल को 15,000 से अधिक मतदाताओं से हराया, जबकि जेजेपी के सरवजीत सिंह मसीतान और आईएनएलडी के सीता राम क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहे.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: फर्जी आयुष्मान भारत कार्ड मामले की जांच के बीच हिमाचल प्रदेश के दो कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ईडी की छापेमारी


 

share & View comments