नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ नौ प्रतिशत बढ़कर 4.48 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी बयान के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में उसका मुनाफा 4.10 करोड़ रुपये था।
कुल राजस्व सालाना आधार पर 79.81 करोड़ रुपये से बढ़कर 112.44 करोड़ रुपये हो गया।
एकल आधार पर कंपनी का मुनाफा 18 प्रतिशत बढ़कर 4.74 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि में 4.04 करोड़ रुपये था। पहली तिमाही में राजस्व 43 प्रतिशत बढ़कर 97.75 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले साल समान तिमाही में 68.39 करोड़ रुपये था।
संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक रमन भाटिया ने कहा, ‘‘ हमने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया। हम अपने बिक्री तथा विपणन प्रयासों का भी विस्तार कर रहे हैं। हम कंपनी के भविष्य को लेकर उत्साहित हैं…’’
एनएसई-सूचीबद्ध सर्वोटेक पावर सिस्टम्स इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जर, सौर समाधान तथा ‘पावर-बैकअप’ समाधानों की अग्रणी विनिर्माता है।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.