scorecardresearch
Friday, 18 October, 2024
होमदेशराहुल ने वियतनामी राजदूत से मुलाकात की, फू ट्रोंग के निधन पर शोक व्यक्त किया

राहुल ने वियतनामी राजदूत से मुलाकात की, फू ट्रोंग के निधन पर शोक व्यक्त किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को भारत में वियतनाम के राजदूत से मुलाक़ात कर वहां की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव फू ट्रोंग के निधन पर शोक व्यक्त किया और अपनी संवेदना प्रकट की।

उन्होंने ट्रोंग के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि कम्युनिस्ट नेता ने समावेशी समाज के निर्माण में मदद की और लाखों लोगों को गरीबी से बाहर निकाला।

राहुल गांधी की वियतनामी राजदूत गुयेन थान हाई से मुलाकात की तस्वीरें कांग्रेस द्वारा जारी की गई हैं।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने एक संदेश में कहा, ‘मैं महासचिव गुयेन फू ट्रोंग के निधन पर वियतनाम के समाजवादी गणराज्य के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे कई बार आपके खूबसूरत देश का दौरा करने का सौभाग्य मिला। अपनी यात्राओं के दौरान, मैं वियतनाम के लोगों की दृढ़ संकल्प से प्रभावित हुआ। विपरीत परिस्थितियों से उबरने की उनकी क्षमता ने साहस और समुदाय की संस्कृति को आकार दिया है।’

उनका कहना है कि वैश्विक उथल-पुथल के बीच, वियतनाम आशा का एक शक्तिशाली प्रतीक बना हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘उनके (ट्रोंग के) निर्णायक नेतृत्व ने एक अधिक समावेशी समाज के निर्माण में मदद की और लाखों लोगों को गरीबी से बाहर निकाला। उनकी विरासत वैकल्पिक भविष्य के निर्माण के लिए लड़ने वाले सभी लोगों को प्रेरित करती रहेगी।’

राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं इस कठिन समय में उनके परिवार और वियतनाम सरकार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहूंगा।’

ट्रोंग का कई महीनों तक बीमार रहने के बाद पिछले सप्ताह निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे।

भाषा हक संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments