(अदिति खन्ना)
लंदन, 26 जुलाई (भाषा) अनौपचारिक रूप से प्रयुक्त होने वाले ‘बूप’ और ‘द इक’ जैसे शब्द उन 3,200 से अधिक नए शब्दों और वाक्यांशों में शामिल हैं, जिन्हें इस सप्ताह ‘कैंब्रिज डिक्शनरी’ में जोड़ा गया है।
बूप, जिसे ‘‘किसी व्यक्ति या जानवर की नाक या सिर पर हल्के से मारना या स्पर्श, यह दर्शाने के लिए कि आप उन्हें पसंद करते हैं या मजाक के तौर पर’’ के रूप में परिभाषित किया गया है।
इसी तरह, ‘द इक’, जिसका अर्थ है ‘‘अचानक महसूस होना कि आप किसी व्यक्ति या चीज को नापसंद करते हैं या किसी के द्वारा किए गए किसी काम के कारण अब आप उसके प्रति आकर्षित नहीं हैं।’’
ये शब्द 2024 के ऑनलाइन संस्करण में अब तक शामिल किए गए शब्दों में शुमार हैं।
शब्दकोश ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘भाषा हमेशा बदलती रहती है, जिसके चलते ‘कैंब्रिज डिक्शनरी’ की टीम अंग्रेजी भाषा में आने वाले नए शब्दों और अर्थों पर शोध करने में व्यस्त रहती है।’’
इसने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र से कई नए शब्द और वाक्यांश सामने आए हैं, जिन्हें शब्दकोश में शामिल किया गया है।
भाषा
शफीक प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
