scorecardresearch
Friday, 18 October, 2024
होमदेशपाकिस्तान ने इतिहास से कोई सबक नहीं सीखा : करगिल विजय दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा

पाकिस्तान ने इतिहास से कोई सबक नहीं सीखा : करगिल विजय दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा

Text Size:

(तस्वीर सहित)

द्रास, 26 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान ने इतिहास से कोई सबक नहीं सीखा है और उसने जब भी कोई दुस्साहस किया है, उसे हार का सामना करना पड़ा है।

करगिल विजय दिवस के मौके पर द्रास में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए मोदी ने कहा कि राष्ट्र सशस्त्र बलों के वीरतापूर्ण प्रयासों और बलिदानों का सम्मान करता है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘करगिल में हमने न केवल युद्ध जीता, बल्कि सत्य, संयम और शक्ति का अद्भुत उदाहरण पेश किया।’’

उन्होंने पाकिस्तान पर आतंकवाद और छद्म युद्ध के जरिये प्रासंगिक बने रहने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

मोदी ने कहा, ‘‘हमारे वीर जवान आतंकवाद को कुचल देंगे और दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।’’

भाषा पारुल मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments