ढाका, 25 जुलाई (भाषा) बांग्लादेश में सत्तारूढ़ अवामी लीग के एक शीर्ष पदाधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर हाल में हुए छात्रों के देशव्यापी हिंसक प्रदर्शन में मारे गए लोगों के परिवारों की जिम्मेदारी लेंगी।
अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादर ने यहां पार्टी के वार्ड नेताओं के साथ समन्वय बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जांच के लिए एक समिति गठित की गई है और हर दोषी को सजा दिलाई जाएगी।’’
ढाका और अन्य शहरों में विश्वविद्यालय के छात्रों ने 1971 में बांग्लादेश के ‘मुक्ति संग्राम’ के लिए लड़ने वाले युद्ध नायकों के रिश्तेदारों के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों को आरक्षित करने की प्रणाली के खिलाफ प्रदर्शन किया था, जिसने हिंसक रूप ले लिया था।
हिंसा में कई लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें छात्र भी शामिल हैं। कुछ खबरों के अनुसार मृतकों की संख्या 184 तक पहुंच गई है।
कादर ने कहा कि प्रधानमंत्री हसीना हाल में देशव्यापी प्रदर्शन के दौरान हिंसा की घटनाओं में मारे गए लोगों के परिवारों की जिम्मेदारी लेंगी।
परिवहन मंत्री कादर ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी और बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी ने आरक्षण प्रणाली में सुधार के आंदोलन को केंद्र में रखकर आगजनी की।
उन्होंने कहा कि अवामी लीग मृतकों और घायलों के परिवारों के साथ खड़ी रहेगी।
भाषा देवेंद्र जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
