scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमविदेशनेपाल: दो बसों के लापता यात्रियों की तलाश के लिए पहुंचा 12 सदस्यीय भारतीय दल

नेपाल: दो बसों के लापता यात्रियों की तलाश के लिए पहुंचा 12 सदस्यीय भारतीय दल

Text Size:

काठमांडू, 20 जुलाई (भाषा) नेपाल में पिछले सप्ताह एक उफनती नदी में लापता हुए कई यात्रियों और दो बसों की तलाश के लिए भारत से बचाव कर्मियों का 12 सदस्यीय दल शनिवार को इस हिमालयी देश पहुंचा।

नेपाली अधिकारियों के अनुरोध पर यह दल चितवन पहुंचा। नेपाल के अधिकारियों ने 12 जुलाई को भूस्खलन के बाद त्रिशूली नदी में बह गई बसों की तलाश के लिए भारत से सहायता मांगी थी।

नारायणघाट-मुग्लिन सड़क खंड पर 65 यात्रियों को ले जा रही बसों के हादसे के शिकार होने और त्रिशूली नदी में बह जाने के बाद 19 शव बरामद किए गए। तीन यात्री किसी तरह बस से बाहर निकलने में सफल रहे और तैरकर किनारे पर पहुंच गए।

भाषा अमित आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments