scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमविदेशभारत-मॉरीशस अंतरिक्ष सहयोग का दायरा क्षेत्र के आंकड़े साझा करने का नया युग की शुरु करेगा: जगन्नाथ

भारत-मॉरीशस अंतरिक्ष सहयोग का दायरा क्षेत्र के आंकड़े साझा करने का नया युग की शुरु करेगा: जगन्नाथ

Text Size:

पोर्ट लुई, 16 जुलाई (भाषा) मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने मंगलवार को कहा कि भारत-मॉरीशस अंतरिक्ष सहयोग का संपूर्ण दायरा उनके क्षेत्र को लेकर आंकड़े साझा करने के एक नये युग की शुरुआत करेगा।

जगन्नाथ ने यहां यात्रा पर आए विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ मीडिया के सामने यह बात कही।

उन्होंने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और ‘मॉरीशस रिसर्च एंड इनोवेशन काउंसिल (एमआरआईसी)’ के बीच साझेदारी की रूपरेखा स्थापित करने के लिए एक सहमति पत्र पर बातचीत के दौरान कहा, ‘‘दोनों देश एक उपग्रह के संयुक्त विकास के लिए पहले ही मिलकर काम कर रहे हैं जो बहुआयामी तस्वीर जारी करेगा और भूमि तथा समुद्री सतह निगरानी के लिए सटीक आंकड़े प्रदान करेगा।’’

भाषा वैभव राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments