scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमविदेशपुलिस नौ मई मामलों के संबंध में जेल में बंद इमरान खान से पूछताछ करेगी

पुलिस नौ मई मामलों के संबंध में जेल में बंद इमरान खान से पूछताछ करेगी

Text Size:

लाहौर, 16 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से पंजाब पुलिस जेल में पूछताछ करेगी। इससे पहले आतंकवाद रोधी अदालत ने नौ मई हिंसा से जुड़े मामलों में खान की 10 की दिन की हिरासत उसे सौंप दी थी।

पंजाब पुलिस ने लाहौर में एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी पर हमले सहित आतंकवाद के 12 मामलों में 71 वर्षीय खान को रविवार को गिरफ्तार किया था। इससे पहले उन्हें और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को इद्दत मामले में बरी कर दिया गया था।

खान रावलपिंडी की अडियाला जेल से सोमवार शाम को व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल के जरिए लाहौर की आतंकवाद निरोधक अदालत की कार्यवाही में शामिल हुए और अपने खिलाफ लगे आरोपों को खारिज कर दिया। उनका गिरफ्तार के कारण यह सुनिश्चित करना था कि क्रिकेटर से राजनीतिक नेता बने खान जेल में ही बने रहें।

खान ने कहा कि उन्होंने किसी को भी हिंसा के लिए नहीं उकसाया और कहा कि उनकी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ घोर अन्याय हुआ है।

खान ने अदालत से कहा, “ आठ मई 2023 को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के एक कमरे का शीशा तोड़ने के बाद मुझे गिरफ्तार किया गया था। अपने 28 साल के राजनीतिक करियर में मैंने कभी भी हिंसक विरोध प्रदर्शन का आह्वान नहीं किया। मेरी पार्टी के लोग शांतिपूर्ण थे, लेकिन उन पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने हमला किया।”

शक्तिशाली सैन्य प्रतिष्ठान के बारे में बात करते हुए खान ने कहा, “वे मुझसे माफी मांगने को कहते हैं, लेकिन मैं कहता हूं कि उन्होंने अन्याय किया है, इसलिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।”

भाषा

नोमान माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments