(हरिंदर मिश्रा)
यरुशलम, 16 जुलाई (भाषा) गाजा पट्टी में फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करने वाली एजेंसी ने मंगलवार को ‘‘वृहद राजनीतिक और वित्तीय चुनौतियों के बावजूद’’ उसके कार्यों के लिए भारत के निरंतर समर्थन को स्वीकार किया।
भारत ने फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की राहत एवं कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यू) के मुख्य कार्यक्रम और सेवाओं के लिए सोमवार को 25 लाख अमेरिकी डॉलर की सहायता दी।
भारत हर साल 50 लाख अमेरिकी डॉलर की सहायता देता है और सोमवार को दी गई राशि पहली किस्त थी।
यूएनआरडब्ल्यू की प्रवक्ता तमारा अलरिफई ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि उनकी एजेंसी दान के लिए ‘बहुत ही कृतज्ञ’ है और इस राशि का इस्तेमाल गाजा में जारी युद्ध के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य, राहत एवं सामाजिक सेवाओं सहित विभिन्न सेवाओं के लिए किया जाएगा।
लिखित संदेश में अलरिफई ने कहा, ‘‘ वृहद राजनीतिक और वित्तीय चुनौतियों के बावजूद, भारत का निरंतर समर्थन यूएनआरडब्ल्यूए के लिए गर्व का विषय है।’’
भारत ने गाजा में जारी संघर्ष के दौरान मिस्र के अल-अरिश हवाई अड्डे के माध्यम से ‘‘फलस्तीन के लोगों को भारी मात्रा में मानवीय सहायता’’ भी पहुंचाई है।
भाषा धीरज माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
