scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमविदेशखैबर पख्तूनख्वा में सैन्य छावनी पर हमले में आठ पाकिस्तानी सैनिक और 10 आतंकवादी मारे गए

खैबर पख्तूनख्वा में सैन्य छावनी पर हमले में आठ पाकिस्तानी सैनिक और 10 आतंकवादी मारे गए

Text Size:

पेशावर, 16 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक प्रमुख सैन्य छावनी पर हुए हमले में पाकिस्तानी सेना के कम से कम आठ सैनिकों की मौत हो गई जबकि सुरक्षा बलों ने सभी 10 आतंकवादियों को मार गिराया। सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक बयान में कहा गया है कि हमला करने वाले सभी 10 आतंकवादियों को भी मार गिराया गया। ये आतंकी सोमवार को बन्नू छावनी में घुसने की कोशिश कर रहे थे।

बयान के मुताबिक, हमले का प्रयास असफल होने पर आंतकियों ने विस्फोटकों से लदे वाहन को छावनी की दीवार से टकरा दिया, जिससे दीवार का एक हिस्सा ढह गया और आस-पास के बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा।

बयान में कहा गया कि जवाबी कार्रवाई के दौरान आठ सैनिकों की मौत हो गई और सभी 10 आतंकवादियों को मार गिराया गया।

इसमें कहा गया कि यह हमला हाफिज गुल बहादुर समूह द्वारा किया गया था, जो अफगानिस्तान से संचालित होता है और अतीत में भी पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए अफगान धरती का इस्तेमाल करता रहा है।

भाषा

शफीक मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments