वाशिंगटन, 13 जुलाई (भाषा) अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के सदस्य श्री थानेदार ने एच-1बी वीजा की उपलब्धता बढ़ाकर होनहार विदेशी छात्रों को अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अमेरिका में रहने के लिये प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक विधेयक पेश किया है।
एच-1बी वीजा की भारतीय आईटी पेशेवरों द्वारा सर्वाधिक मांग है।
डेमोक्रेटिक पार्टी से अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य थानेदार ने कहा, ‘‘एक आप्रवासी के तौर पर, अमेरिका में शिक्षा के अवसरों ने मुझे हर मौका दिया और मैं देश में हमारे सबसे प्रतिभाशाली छात्रों को रखने के महत्व को समझता हूं।’’
एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘स्टेम’ स्नातकों को अमेरिका में बनाए रखने संबंधी अधिनियम एच-1बी वीजा प्रक्रिया में सुधार का प्रस्ताव करता है तथा प्रत्येक वर्ष उपलब्ध वीजा की संख्या बढ़ाता है, ताकि हमारे उद्योग और अर्थव्यवस्था में योगदान देने में सक्षम व्यक्तियों के लिए अमेरिका में रहना अधिक आसान हो सके।
भाषा सुभाष दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
