(अदिति खन्ना)
लंदन, 12 जुलाई (भाषा) दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के केंट स्थित एक गुरुद्वारे के भीतर धारदार हथियार से हमला कर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाली घटना में संदिग्ध 17 वर्षीय एक किशोर को हिरासत में लिया गया है। घटना में दो महिलाएं घायल हुई थीं। क्षेत्रीय पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
केंट पुलिस ने बताया कि एक पुरुष के प्रार्थना स्थल में प्रवेश कर सभा में मौजूद लोगों पर हमला करने के प्रयास के संबंध में दर्ज मामले की जांच करने के लिए पुलिस अधिकारियों को बृहस्पतिवार शाम ग्रेवसेंड स्थित श्री गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा बुलाया गया था। गुरुद्वारा प्रबंधन ने कहा कि घटना के समय दरबार हॉल में ‘गुरु ग्रंथ साहिब जी’ मौजूद नहीं थे। यह गुरुद्वारा यूरोप के बड़े गुरुद्वारों में से एक है।
केंट पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘यह बताया गया है कि एक पुरुष ने उस स्थान पर प्रवेश किया और धारदार हथियार से मौजूद लोगों पर हमला करने का प्रयास किया। घटना के दौरान कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ, लेकिन दो महिलाओं को धारदार हथियार से घाव और चोटों के कारण उपचार की आवश्यकता पड़ी।’’
अधिकारियों ने एक किशोर को हत्या के प्रयास और धार्मिक रूप से उत्तेजना फैलाने के संदेह में पकड़ा और घटनास्थल से धारदार हथियार भी बरामद किया। पुलिस ने इसे एक छिटपुट घटना बताते हुए कहा कि हमले की जांच के सिलसिले में फिलहाल किसी और की तलाश नहीं की जा रही है।
केंट ‘पुलिस डिटेक्टिव सुपरीटेंडेंट’ इयान डायबॉल ने कहा, ‘‘हम गुरुद्वारे में हुई घटनाओं के संबंध में समुदाय की चिंताओं को समझते हैं, हालांकि हम इसे एक अलग घटना के रूप में देख रहे हैं।’’
गुरुद्वारा प्रबंधन टीम के अनुसार संदिग्ध को सुरक्षा टीम ने देखा और तुरंत पुलिस को बुलाया।
गुरुद्वारे की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘गुरुद्वारे में घुसकर दरबार हॉल में उत्पात मचाने के बाद हत्या के प्रयास के संदेह में केंट पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। हम पुष्टि कर सकते हैं कि यह घटना सुखासन —- के बाद हुई और दरबार हॉल में ‘गुरु ग्रंथ साहिब जी’ मौजूद नहीं थे।’’
बयान में कहा, ‘‘गुरुद्वारा केंट पुलिस के साथ पूरा सहयोग कर रहा है, जो इस घटना को बहुत गंभीरता से ले रही है, तथा जिला कमांडर जांच जारी रहने तक सहायता के लिए मौके पर मौजूद हैं।’’
स्थानीय सांसद डॉ. लॉरेन सुलिवन ने इस घटना पर दुख जताया।
भाषा यासिर माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
