scorecardresearch
Thursday, 29 January, 2026
होमविदेशब्रिटेन में गुरुद्वारे पर हमला करने के मामले में किशोर पकड़ा गया

ब्रिटेन में गुरुद्वारे पर हमला करने के मामले में किशोर पकड़ा गया

Text Size:

लंदन, 12 जुलाई (भाषा) दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के केंट स्थित एक गुरुद्वारे में धारदार हथियार से हमले की घटना में दो महिलाओं के घायल होने के बाद 17-वर्षीय किशोर हिरासत में है। स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

केंट पुलिस ने बताया कि एक पुरुष के गुरुद्वारा में प्रवेश करके वहां लोगों पर हमला करने के प्रयास के संबंध में दर्ज मामले की जांच को लेकर पुलिस अधिकारियों को बृहस्पतिवार शाम ग्रेवसेंड स्थित ‘श्री गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा’ बुलाया गया था।

केंट पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘ऐसी खबर है कि एक पुरुष ने गुरुद्वारा में प्रवेश किया और धारदार हथियार से वहां मौजूद लोगों पर हमले का प्रयास किया। इस घटना के दौरान कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ, लेकिन दो महिलाओं को लगे जख्म के कारण उपचार की आवश्यकता थी।’’

अधिकारियों ने एक किशोर को हत्या के प्रयास और धार्मिक स्थल पर सार्वजनिक व्यवस्था को प्रभावित करने के अपराध के संदेह में पकड़ा और घटनास्थल से धारदार हथियार भी बरामद किया।

पुलिस ने इसे एक अलग घटना बताते हुए कहा कि हमले की जांच के सिलसिले में फिलहाल किसी और की तलाश नहीं की जा रही है।

केंट पुलिस अधीक्षक (जासूस) इयान डायबॉल ने कहा, ‘‘हम गुरुद्वारे में हुई घटनाओं के संबंध में समुदाय की चिंताओं को समझते हैं, हालांकि हम इसे एक अलग घटना के रूप में देख रहे हैं।’’

भाषा यासिर सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments