ग्वालियर, 11 जुलाई (भाषा) मध्य प्रदेश में ग्वालियर के मोहना क्षेत्र में पानी से भरे गड्ढे में डूबने के कारण भाई-बहन की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम को हुई और मृतकों की पहचान सेजू खान (पांच) और उसकी बहन नेनु खान (तीन) के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह गड्ढा एक कब्रिस्तान की चारदीवारी बनाने के लिए खोदा गया था। दोनों बच्चों के शव बृहस्पतिवार तड़के बरामद किए गए। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच जारी है। दीवार निर्माण में शामिल ठेकेदार से पूछताछ की जाएगी।’’
भाषा
सिम्मी अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.