scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमदेशअपराधबीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के विधायक पुत्र आकाश ने निगम अफसरों को बल्ले से पीटा

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के विधायक पुत्र आकाश ने निगम अफसरों को बल्ले से पीटा

राजनीति में विवादित बयानों के लिए चर्चित रहने वाले कैलाश विजवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय अब मारपीट के लिए चर्चा में हैं.

Text Size:

इंदौर: राजनीति में विवादित बयानों के लिए चर्चित रहने वाले कैलाश विजवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय अब मारपीट के लिए चर्चा में हैं. मध्य प्रदेश के इंदौर में जर्जर मकान को तोड़ने गए नगर निगम के अमले की कार्रवाई से गुस्साए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय ने क्रिकेट के बल्ले से अफसरों की पिटाई कर दी. सूत्रों के अनुसार, बुधवार को नगर निगम का दल गंजी कंपाउंड क्षेत्र में एक जर्जर मकान को गिराने पहुंचा था. इसकी सूचना मिलने पर विधायक आकाश विजयवर्गीय मौके पर पहुंचे, जहां उनकी नगर निगम के अमले से बहस हो गई. तभी आकाश विजयवर्गीय क्रिकेट का बल्ला लेकर नगर निगम के अधिकारियों से भिड़ गए. विजयवर्गीय ने बल्ले से अफसरों की पिटाई भी की. मामले में आकाश के खिलाफ एफआईआर दर्जकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

आकाश विजयवर्गीय ने घटना के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी महिलाओं से अभद्रता कर रहे थे, जिस पर मुझे गुस्सा आ गया. गुस्से में क्या किया और क्या कहा, मुझे याद नहीं है.’

इस दौरान विजयवर्गीय समर्थकों की नगर निगम के अमले से धक्का-मुक्की हुई. पुलिस ने बीच-बचाव किया. भीड़ ने पथराव भी किया. इतना ही नहीं जेसीबी मशीन की चाबी भी निकाल ली. इस घटना के बाद भाजपा समर्थकों ने एमजी रोड थाने का घेराव कर दिया. वे नगर निगम के अमले के खिलाफ रिपोर्ट लिखने की मांग कर रहे हैं.

 

share & View comments