scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशकोलकाता: रथयात्रा में ममता ने खींची रथ की रस्सी

कोलकाता: रथयात्रा में ममता ने खींची रथ की रस्सी

Text Size:

कोलकाता, सात जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के बाद इस्कॉन द्वारा आयोजित रथयात्रा में रथ की रस्सी खींची।

बारिश के बावजूद हजारों लोग इस उत्सव में भाग लेने के लिए एकत्रित हुए। वे अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) से जुड़े श्रद्धालुओं के साथ ‘जय जगन्नाथ’ के नारे लगा रहे थे और नृत्य एवं कीर्तन कर रहे थे।

इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘इस शुभ दिन पर विश्व भर के आप सभी इस्कॉन भाइयों और बहनों एवं भक्तों को जय जगन्नाथ।’

बनर्जी ने श्रद्धालुओं और साधु-संतों के साथ रथयात्रा की शुरुआत में रथ की रस्सी ​​खींचने से पहले इस्कॉन मंदिर के सामने रथ पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की पूजा-अर्चना की।

हर साल इस्कॉन रथयात्रा में शामिल होने वाली बनर्जी ने कहा, ‘हम सभी धर्मों के साथ मिलजुलकर रहते हैं। जगन्नाथ देव हम सभी के लिए बहुत पवित्र हैं।’

बनर्जी ने कहा कि समुद्र तटीय पर्यटन शहर दीघा में पुरी के जगन्नाथ मंदिर की तर्ज पर मंदिर लगभग बनकर तैयार हो गया है और इसका उद्घाटन दुर्गा पूजा के बाद किया जाएगा।

उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘अगले वर्ष से रथयात्रा दीघा में आयोजित की जाएगी।’

भाषा योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments