scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमराजनीतिबसपा प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को घोषित किया उत्तराधिकारी

बसपा प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को घोषित किया उत्तराधिकारी

मायावती ने रविवार को 2024 के लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की. इस अहम बैठक में राज्य के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

Text Size:

लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को राष्ट्रीय समन्वयक और अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है.

लाल जी मेधांकर ने बताया, “बसपा प्रमुख मायावती ने आकाश आनंद (मायावती के भतीजे) को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है. आकाश आनंद राष्ट्रीय समन्वयक का कार्यभार संभालेंगे.”

हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के कुछ दिनों बाद यह फैसला लिया गया है.

इससे पहले मई में मायावती ने अपने भतीजे को राष्ट्रीय समन्वयक और अपने ‘राजनीतिक उत्तराधिकारी’ के पद से हटाने की घोषणा की थी, “जब तक कि वह पूरी तरह परिपक्व नहीं हो जाते”.

मायावती ने रविवार को 2024 के लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की. इस अहम बैठक में राज्य के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

पार्टी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि देश में 18वीं लोकसभा के लिए हाल ही में हुए आम चुनावों के बाद यह पार्टी की पहली बड़ी राष्ट्रीय स्तर की बैठक थी.

इससे पहले शनिवार को बीएसपी ने उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव के लिए 13 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. पार्टी प्रमुख मायावती और उनके भतीजे आकाश आनंद इस सूची में शामिल हैं.


यह भी पढ़ेंः BJP-जाट संबंधों में दरारें, चुनावी समर्थन में कमी, मोदी 3.0 में सिर्फ 2 जूनियर मंत्री


 

share & View comments