लखनऊ: किसी दौर में परिवारवाद से दूर रहने का दावा करने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती ने अब खुद भाई व भतीजे का पार्टी में अहम पद देने का फैसला लिया है. रविवार को लखनऊ में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कॉर्डिनेटर बनाने की घोषणा की है. हालांकि, अभी इसकी औपचारिक घोषणा होना बाकी है.
मीटिंग में हुए कई अहम फैसले
बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को संगठन के अहम नेता, पदाधिकारियों और जोन इंचार्जों के साथ लखनऊ में बैठक की. इस दौरान दानिश अली को बसपा का लोकसभा का नेता चुना गया. वहीं, लालजी वर्मा को नेता सदन चुना गया.
भतीजे आकाश के अलावा रामजी गौतम को भी नेशनल काॅर्डिनेटर चुना गया. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में यूपी से 10 सीटें जीतने के बाद बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष की सक्रियता बढ़ गई है. मायावती सपा से अलग होकर यूपी में अकेले 12 विधानसभा सीटों के उपचुनाव लड़ने का एलान कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें : कांशीराम 6,000 जातियों को जोड़ना चाहते थे, मायावती तीन जातियों को
बता दें मायावती ने पहले भी भाई आनंद को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया था. लेकिन फिर उन्होंने साल 2018 में आनंद को पद से हटा दिया था. वहीं, भतीजे आकाश इन दिनों अपनी ‘बुआ’ के छत्रछाया में राजनीति का ककहरा सीख रहे हैं. वह हर वक्त मायावती के साथ ही दिखते हैं. लोकसभा चुनाव से पहले ही मायावती ने संकेत दिए थे कि वह आकाश को पार्टी में अहम स्थान देंगी.
बैठक से पहले ही बाहर रखवा लिए थे मोबाइल
लखनऊ में हुई इस अहम बैठक में पहुंचे नेताओं से मीटिंग हॉल में जाने से पहले मोबाइल जमा कराए गए. इतना ही नहीं उनके बैग, कार की चाबी और यहां तक की पेन भी बाहर ही जमा कराए गए. कहा जा रहा है कि उपचुनाव की तैयारी को लेकर मायावती बैठक में नेताओं से फीडबैक लिया. इसके साथ ही रैलियों और स्टार प्रचारकों की लिस्ट पर भी बात हुई.