नोएडा, 11 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने एम3एम समूह की कंपनियों लैविश बिल्डमार्ट और स्काईलाइन प्रॉपकॉन को नोएडा में वाणिज्यिक भूखंड आवंटन रद्द करने पर रोक लगा दी है।
सरकार ने फैसले की समीक्षा करने का फैसला किया है। सरकार को दोनों कंपनियों की अपील और नोएडा प्राधिकरण की रिपोर्ट मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने 10 मई को नोएडा के सेक्टर 72 और सेक्टर 94 में स्थित भूखंडों का आवंटन रद्द कर दिया था। सरकार ने कहा कि आवंटन नियमों का उल्लंघन करके किया गया था।
इसके बाद नोएडा प्राधिकरण ने परियोजना स्थलों को सील कर दिया था।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.