नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के कनॉट प्लेस में थीम आधारित ‘एडवेंचर गेम’ क्षेत्र में आग लग गई। अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘हमने दमकल की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर भेजीं। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।’’
उन्होंने बताया कि अपराह्न तीन बजकर 22 मिनट पर आउटर सर्किल क्षेत्र में ‘एम’ ब्लॉक में स्थित गेम आर्केड के मिस्ट्री कक्ष से फोन आया कि ‘गेम क्षेत्र’ में आग लग गई है।
उन्होंने कहा, ‘‘आग पर काबू पा लिया गया है।’’
उन्होंने बताया कि किस कारण लगी इसका पता अभी नहीं चल पाया है।
भाषा
योगेश धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.