scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशअर्थजगतटीवीएस मोटर ने सक्रिय निरीक्षण के लिए चुनिंदा ई-स्कूटर वापस मंगाए

टीवीएस मोटर ने सक्रिय निरीक्षण के लिए चुनिंदा ई-स्कूटर वापस मंगाए

Text Size:

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) टीवीएस मोटर कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि वह आईक्यूब इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के चुनिंदा समूह को निरीक्षण के लिए वापस मंगा रही है।

दोपहिया वाहन विनिर्माता ने एक बयान में कहा कि वह 10 जुलाई, 2023 से नौ सितंबर, 2023 के बीच निर्मित इकाइयों के ब्रिज ट्यूब का निरीक्षण करेगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वाहनों का प्रदर्शन लंबे समय तक अच्छा रहे।

कंपनी ने कहा कि अगर जरूरी हुआ तो ग्राहक से कोई धनराशि लिए बगैर प्रभावित स्कूटरों में सुधार किया जाएगा।

टीवीएस मोटर ने कहा कि कंपनी या उसके डीलर वाहनों को मंगाने के लिए व्यक्तिगत रूप से ग्राहकों से संपर्क करेंगे।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments