scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमदेशयौन उत्पीड़न मामला : कोर्ट ने प्रज्वल रेवन्ना को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

यौन उत्पीड़न मामला : कोर्ट ने प्रज्वल रेवन्ना को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

कई महिलाओं के कथित यौन शोषण के वीडियो सामने आने के बाद हासन से सांसद प्रज्वल जर्मनी चले गए थे. प्रज्वल पर कई महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप है.

Text Size:

बेंगलुरु: बेंगलुरु की एक अदालत ने शुक्रवार को जनता दल (सेक्युलर) के निलंबित नेता एवं सांसद प्रज्वल रेवन्ना को छह जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.

पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के पोते 33-वर्षीय प्रज्वल को शुक्रवार तड़के जर्मनी के म्यूनिख से लौटने के बाद गिरफ्तार किया गया था.

यह सुनिश्चित करने के लिए हवाई अड्डे पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था कि प्रज्वल को जांच के लिए पुलिस थाने सुरक्षित लाया जा सके.

कई महिलाओं के कथित यौन शोषण के वीडियो सामने आने के बाद हासन से सांसद प्रज्वल जर्मनी चले गए थे. प्रज्वल पर कई महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप है.

प्रज्वल के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) उनसे पूछताछ करेगा.

एसआईटी ने मेडिकल जांच के बाद प्रज्वल को अदालत में पेश किया, जिसने उन्हें सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया.

प्रज्वल ने एक वीडियो बयान जारी कर वादा किया था कि वह 31 मई को एसआईटी के समक्ष पेश होंगे.


यह भी पढ़ें: दो जून को जेल जाऊंगा, मेरा मनोबल तोड़ने की और कोशिश होंगी, लेकिन मैं झुकूंगा नहीं : CM केजरीवाल


share & View comments