श्रीनगर: इस साल 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में जैश-ए-मोहम्मद के जिस आतंकवादी की कार उपयोग में लाई गई थी, उसे मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में मार गिराया गया. सीआरपीएफ काफिले को निशाना बनाकर किए गए उस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. आतंकवादी ने विस्फोट से लदी कार को सीआरपीएफ काफिले में घुसा दी थी.
JeM terrorists Sajjad Maqbool Bhat and Tauseef who were involved in Pulwama terrorist attack (14 Feb) have been neutralized by the security forces in Anantnag encounter today. pic.twitter.com/GPLGr5brnr
— ANI (@ANI) June 18, 2019
जिले के वाघामा क्षेत्र में मंगलवार को हुए मुठभेड़ में जो दो आतंकवादी मारे गए हैं, उनमें सजाद अहम भट भी शामिल है. भट उर्फ अफजल गुरू की ही कार का उपयोग पुलवामा हमले में किया गया था.
पुलिस सूत्रों ने बताया, ‘भट उर्फ अफजल गुरू पुलवामा हमले से कुछ दिन पहले आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था. वह अनंतनाग जिले के मारहामा गांव का निवासी था.’
मंगलवार को हुई मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया.
जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए, एक जवान की मौत
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ में मंगलवार को दो आतंकी मारे गये हैं और एक जवान को भी जान गंवानी पड़ी है.
सुरक्षा बलों ने आतंकियों से हथियार और युद्धक भंडार बरामद किए हैं. यह सब जिले में मुठभेड़ में सेना के एक मेजर और एक आतंकवादी के मारे जाने के बाद सामने आया है.
वहीं जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ शुरू हुई थी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह की टुकड़ियों ने आज अनंतनाग जिले के वाघमा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद घेराव कर तलाशी अभियान शुरू कर किया. बीते 24 घंटे में यह दूसरी मुठभेड़ है.
पुलिस सूत्रों ने कहा, ‘छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. अब रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है.’
सेना के एक मेजर जिनकी पहचान मेरठ कैंट (उत्तर प्रदेश) से संबंधित केतन शर्मा के रूप में हुई, वह कल अनंतनाग जिले के बिदूरा गांव में शहीद हो गए और एक अंतकवादी भी मारा गया था. बिदूरा मुठभेड़ में एक मेजर सहित तीन सैनिक घायल भी हो गए.
कश्मीर : मुठभेड़ में मेजर शहीद, 3 सैनिक घायल, 1 आतंकी ढेर
वहीं इससे पहले जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को आतंकवादियों से मुठभेड़ में सेना के एक मेजर शहीद हो गए और एक आतंकवादी को मार गिराया गया. मुठभेड़ में एक मेजर समेत तीन सैनिक घायल हो गए. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. इससे पहले पुलिस सूत्रों ने कहा था कि अनंतनाग के बिदूरा गांव में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और उनके शव को बरामद कर लिया गया. लेकिन, अब कहा है कि घटनास्थल से केवल एक आतंकवादी के शव को बरामद किया गया है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘सोमवार शाम को समाप्त हुए मुठभेड़ में सेना का एक अफसर शहीद हो गया और एक अधिकारी समेत तीन सैनिक घायल हो गए.’ उन्होंने कहा, ‘घायल सैनिकों को श्रीनगर शहर में सेना के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिदूरा गांव में छिपे आतंकवादी और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी के दौरान गंभीर रूप से घायल मेजर ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया.
एक सूत्र ने कहा, ‘मुठभेड़ स्थल पर फिर से शुरु हुई गोलीबारी के दौरान एक मेजर गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाने के दौरान उनका निधन हो गया.’
राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और राज्य पुलिसकर्मियों के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद अचबल क्षेत्र के बिदूरा गांव की घेराबंदी की, जिसके बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘मारे गए आतंकवादी के शव को बरामद कर लिया गया है और उसकी पहचान की जा रही है.’
मारे गये थे सीआरपीएफ 40 जवान
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतिपुरा शहर में सीआरपीएफ की टुकड़ी पर घात लगाकर किया गया था. इसमें लगभग 40 जवानों की मौत हुई थी जबकि दर्जनभर जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे. यह हमला श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर आतंकवादियों ने आईईडी विस्फोट कर किया था. उसके बाद आतंकियों ने जवान की टुकड़ी पर गोलीबारी भी की थी. इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी समूह ने ली थी. काफ़िले पर हमला दोपहर 3.15 मिनट पर हुआ था.