scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतनेस्ले इंडिया, डॉ. रेड्डीज पौष्टिक-औषधीय ब्रांड के लिए बनाएंगे संयुक्त उद्यम

नेस्ले इंडिया, डॉ. रेड्डीज पौष्टिक-औषधीय ब्रांड के लिए बनाएंगे संयुक्त उद्यम

Text Size:

हैदराबाद, 25 अप्रैल (भाषा) नेस्ले इंडिया और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड ने भारत और अन्य क्षेत्रों में उपभोक्ताओं के लिए नया पौष्टिक-औषधीय ब्रांड लाने के वास्ते एक संयुक्त उद्यम गठित करने के लिए एक समझौता किया है।

दोनों कंपनियों ने बृहस्पतिवार को एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस साझेदारी के जरिये डॉ. रेड्डीज की मजबूत एवं स्थापित वाणिज्यिक ताकत के साथ नेस्ले हेल्थ साइंस (एनएचएससी) के पोषण संबंधी स्वास्थ्य समाधानों की प्रसिद्ध वैश्विक श्रृंखला का गठजोड़ स्थापित होगा।

बयान के मुताबिक, संयुक्त उद्यम कंपनी के वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है।

नेस्ले इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन ने कहा, ‘‘उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों तक पहुंच प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता एकसमान है। यह उद्यम हमें अपने ब्रांड को ग्राहकों तक ले जाने और जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए एक मजबूत खुदरा और वितरण नेटवर्क बनाने में सक्षम बनाएगा।’’

डॉ. रेड्डीज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (भारत व उभरते बाजार) एम. वी. रमण ने कहा, ‘‘यह उद्यम दो कंपनियों का एक नया दृष्टिकोण है जिसका साझा उद्देश्य अच्छा स्वास्थ्य है। हम नेस्ले हेल्थ साइंस के नवाचार को भारत में उपभोक्ताओं के लिए लाने के लिए साझेदारी करके खुश हैं।’’

भाषा निहारिका प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments