scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतडिविस लैब उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए करेगी 700 करोड़ रुपये तक का निवेश

डिविस लैब उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए करेगी 700 करोड़ रुपये तक का निवेश

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) दवा कंपनी डिविस लैबोरेटरीज ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 700 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है।

कंपनी ने बयान में कहा कि वह एक ग्राहक के साथ दीर्घकालिक आपूर्ति समझौता करने की प्रक्रिया में है और 650 करोड़ रुपये से 700 करोड़ रुपये तक का निवेश कर अपनी विनिर्माण इकाई की क्षमता बढ़ाने की योजना बना रही है। कंपनी यह राशि आंतरिक स्रोतों से जुटाएगी।

बयान के अनुसार, प्रस्तावित इकाई के जनवरी, 2027 के आसपास परिचालन में आने की संभावना है।

कंपनी ने कहा कि ग्राहक के साथ गोपनीयता संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर होने के कारण वह इस संबंध में और कोई जानकारी नहीं दे सकती।

भाषा अनुराग रमण

रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments