कोलकाता, 22 अप्रैल (भाषा) बी के बिड़ला समूह की कंपनी केसोराम इंडस्ट्रीज लि. को मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में 244.42 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ। बिक्री बढ़ने के बावजूद कंपनी को घाटा हुआ है।
वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में इस सीमेंट विनिर्माता कंपनी का शुद्ध घाटा पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 48.86 करोड़ रुपये से बढ़ गया है।
कंपनी ने शेयर बाजार को सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान एकीकृत बिक्री 1,073 करोड़ रुपये रही जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में यह 960 करोड़ रुपये रही थी।
वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध घाटा पिछले वर्ष के 194 करोड़ रुपये के नुकसान की तुलना में लगभग दोगुना होकर 384 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी के अधिकारियों ने जनवरी-मार्च तिमाही में घाटे के लिए ऊंची लागत और अपने कर्ज की अदला-बदली के तहत 1,683 करोड़ रुपये की उच्च लागत वाली एनसीडी (गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर) की अदायगी को जिम्मेदार ठहराया।
केसोराम इंडस्ट्रीज ने अपना सीमेंट कारोबार 7,600 करोड़ रुपये में अल्ट्राटेक सीमेंट को बेचने का फैसला किया है और प्रतिस्पर्धा आयोग पहले ही इस सौदे को मंजूरी दे चुका है।
हालांकि, जब तक सभी नियामकीय स्वीकृति नहीं मिल जातीं तब तक कंपनी को अलग अलग इकाई के रूप में विभाजित करने का काम प्रभावी नहीं होगा।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.