नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) खेल-कूद से जुड़े परिधान और जूते बनाने वाली और खुदरा बिक्री से जुड़ी एजिलिटास स्पोर्ट्स ने 40 साल के लिए भारत तथा अन्य बाजारों के लिए डब्ल्यूएचपी ग्लोबल से इटालियन स्पोर्ट्स ब्रांड लोटो का ‘ब्रांड लाइसेंस’ हासिल कर लिया है।
कंपनी बयान के अनुसार, दीर्घकालिक लाइसेंस के जरिए एजिलिटास के पास भारत, ऑस्ट्रेलिया और जल्द ही दक्षिण अफ्रीका में लोटो ब्रांड के डिजाइन, निर्माण, प्रचार तथा वितरण का विशेष अधिकार होगा।
एजिलिटास स्पोर्ट्स के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक गांगुली ने कहा, ‘‘40 साल के इस लाइसेंस समझौते के जरिए हम ब्रांड के विपणन तथा खुदरा बिक्री के अलावा लोटो के उत्पाद विकास के लिए अत्याधुनिक विनिर्माण, अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी व डिजाइन नवाचार का निर्माण तथा कार्यान्वयन करेंगे।’’
एजिलिटास स्पोर्ट्स के साथ साझेदारी पर डब्ल्यूएचपी ग्लोबल के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (वैश्विक) स्टेनली सिल्वरस्टीन ने कहा, ‘‘ स्पोर्ट्सवियर उद्योग पर उनका ध्यान देना और भारत के आशाजनक भविष्य के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया तथा दक्षिण अफ्रीका जैसे अन्य बाजारों में गहरा विश्वास लोटो ब्रांड को विश्व स्तर पर विकसित करने के हमारे मुख्य मिशन के अनुरूप है।’’
एजिलिटास स्पोर्ट्स ने कहा कि वह 2025 की शुरुआत में फुटवियर, परिधान, खेल उपकरण आदि के साथ लोटो ब्रांड पेश करने की योजना बना रहा है।
भाषा निहारिका रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.