नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) कर्ज वितरण से जुड़ी एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्यूशन का विभिन्न खंडों में ऋण वितरण बीते वित्त वर्ष (2023-24) सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एक लाख करोड़ रुपये के कर्ज वितरण का लक्ष्य रखा है।
एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के सह-मुख्य कार्यपालक अधिकारी राऊल कपूर ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ब्याज दरों में 0.5 प्रतिशत की वृद्धि के बावजूद आवास ऋण खंड में मांग लगातार मजबूत बनी हुई है। इसके साथ ही, पहले से तेज ऋण स्वीकृति, आसान उपलब्धता, डिजिटलीकरण से व्यक्तिगत कर्ज की मांग में भी जबरदस्त वृद्धि हुई है।”
उन्होंने कहा कि आवास ऋण खंड का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा। इस खंड में कर्ज वितरण वित्त वर्ष 2023-24 में 22 प्रतिशत बढ़कर 33,918 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022-23 में यह 27,798 करोड़ रुपये रहा था।
कपूर ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर विभिन्न खंडों में ऋण वितरण बीते वित्त वर्ष (2023-24) सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा।’’ एक साल पहले 2022-23 में 61,074 करोड़ रुपये था।
उन्होंने कहा कि कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए एक लाख करोड़ रुपये के कर्ज वितरण का लक्ष्य रखा है।
कंपनी के अनुसार उसके कर्ज खंड में वित्त वर्ष 2018-19 से 2023-24 तक पांच साल की अवधि में पांच गुना वृद्धि हुई है।
भाषा अनुराग रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.