नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) लोकसभा चुनाव और निर्माण गतिविधियों पर मानसून के प्रभाव के बीच नई परियोजनाओं में मंदी से चालू वित्त वर्ष 2024-25 में घरेलू खनन तथा निर्माण उपकरण (एमसीई) उद्योग में गिरावट आ सकती है।
रेटिंग एजेंसी इक्रा ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘ इक्रा को वित्त वर्ष 2024-25 में सालाना आधार पर 12-15 प्रतिशत (यानी 1.14-1.18 लाख यूनिट) की गिरावट आने की आशंका है।’’
वित्त वर्ष 2022-23 में 26 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2023-24 में 24 प्रतिशत की लगातार दो वर्षों की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई थी।
इक्रा की क्षेत्र प्रमुख (कॉर्पोरेट रेटिंग) ऋतु गोस्वामी ने कहा, ‘‘ लोकसभा चुनाव और दूसरी तिमाही में निर्माण गतिविधियों पर मानसून संबंधित प्रभाव के बीच लगातार दो तिमाहियों में परियोजना गतिविधि में व्यवधान से वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में बिक्री में कमी आने की आशंका है।’’
बयान के अनुसार, ‘‘ अप्रैल-मई 2024 में संसदीय चुनाव में (चार जून 2024 को परिणामों की घोषणा तक) आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी, जिससे वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही तथा वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में नई परियोजनाओं में मंदी आएगी।’’
इसमें कहा गया, ‘‘ इसके अलावा वित्त वर्ष 2024-25 में इक्रा के सर्वेक्षण में शामिल कंपनियों के कुल राजस्व में नौ से 12 प्रतिशत और ‘ऑपरेटिंग मार्जिन’ में 100-150 आधार अंकों की कमी आने का अनुमान है।’’
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.