scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतरामकृष्ण फोर्जिंग्स को वंदे भारत ट्रेन के लिए 270 करोड़ रुपये का ठेका मिला

रामकृष्ण फोर्जिंग्स को वंदे भारत ट्रेन के लिए 270 करोड़ रुपये का ठेका मिला

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसे वंदे भारत ट्रेनों के बोगी फ्रेम की आपूर्ति के लिए 270 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। यह ठेका भेल के नेतृत्व वाले गठजोड़ से मिला है।

रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड (आरकेएफएल) ने बयान में कहा कि परियोजना के दायरे में वंदे भारत ट्रेन के शयनयान संस्करण के लिए बोगी फ्रेम का विकास और सत्यापन शामिल है।

बयान के मुताबिक, इस ठेके में 32 ट्रेन सेट शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक में 16 कोच हैं और आरकेएफएल कुल 1,024 बोगी फ्रेम बनाएगा।

बयान में कहा गया कि 270 करोड़ रुपये के ठेके के तहत बीएचईएल टीआरएसएल गठजोड़ को आपूर्ति की जाएगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments