कोलकाता, 12 अप्रैल (भाषा) चाय बागान मालिकों के संगठन भारतीय चाय संघ (टीएआई) ने शुक्रवार को चाय बोर्ड से ‘लंबित सब्सिडी’ जारी करने की मांग की ताकि विभिन्न उद्यानों में शुरू की गईं विकासात्मक गतिविधियों को चलाया जा सके।
टीएआई ने बयान में कहा कि चाय बोर्ड ने वर्ष 2007-2017 की अवधि को कवर करने वाली एक योजना के तहत चाय के उत्पादन और गुणवत्ता में सुधार से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के लिए सब्सिडी और वित्तीय प्रोत्साहन दिया है। इसके बाद वर्ष 2017 से वर्ष 2020 तक मध्यम अवधि की रूपरेखा (एमटीएफ) लागू की गई।
उद्योग संगठन ने कहा कि उसके अंतर्गत आने वाले बागानों ने योजना के तहत पर्याप्त विकासात्मक गतिविधियां शुरू की हैं। …और इसके कारण बागानों को मिलने वाली राशि का एक बड़ा हिस्सा ‘अभी भी चाय बोर्ड द्वारा जारी नहीं किया गया है।’
टीएआई के अनुसार, ‘‘वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि लंबित सब्सिडी के मामले के संबंध में चाय बोर्ड ने सूचित किया है कि सभी पात्र मामले जहां सब्सिडी स्वीकृत की गई थी, उन्हें पहले ही वितरित किया जा चुका है… इस बयान ने अत्यधिक संकट में चल रहे उद्योग को हतोत्साहित कर दिया है।’’
भाषा राजेश राजेश अनुराग रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.