scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतपाकिस्तान के वित्त वर्ष 2023-24 में 1.9 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान: एडीबी

पाकिस्तान के वित्त वर्ष 2023-24 में 1.9 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान: एडीबी

Text Size:

इस्लामाबाद, 12 अप्रैल (भाषा) एशियाई विकास बैंक ने कहा है कि पाकिस्तान का आर्थिक परिदृश्य अनिश्चित बना हुआ है। इसका कारण राजनीतिक अस्थिरता है, जो व्यापक स्तर पर स्थिरता और सुधार प्रयासों के रास्ते में जोखिम है।

इसके साथ एडीबी ने वित्त वर्ष 2023-24 में आर्थिक वृद्धि दर 1.9 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है।

समाचार पत्र ‘डॉन’ की खबर के अनुसार, मनीला स्थित एडीबी ने अपने ‘एशियाई विकास परिदृश्य’ में कहा कि पश्चिम एशिया में संघर्ष बढ़ने से संभावित आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान आया जिसका अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा। यदि सुधारात्मक कदम उठाए गए तो इस वित्त वर्ष में वृद्धि धीरे-धीरे फिर से शुरू होने और अगले साल थोड़ा सुधार होने का अनुमान है।

एडीबी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘‘परिदृश्य अनिश्चित है..जोखिम अधिक बना हुआ है। राजनीतिक अनिश्चितता जो व्यापक आर्थिक नीति-निर्माण को प्रभावित करती है, स्थिरता और सुधार प्रयासों के रास्ते में जोखिम है।’’

एशियाई विकास बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 (30 जून 2024 को समाप्त) में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 1.9 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है जो वित्त वर्ष 2024-25 में बढ़कर 2.8 प्रतिशत हो सकती है।

एडीबी ने कहा कि बाढ़, अनिश्चितता और बाहरी समर्थन के बाधित होने से अर्थव्यवस्था में गिरावट आई है जिससे सार्वजनिक निवेश कम हो गया और निजी निवेश तथा उद्योग सीमित हो गए।

रिपोर्ट में उच्च ऊर्जा कीमतों के कारण इस वर्ष मुद्रास्फीति करीब 25 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। हालांकि 2025 में इसमें कमी आने की उम्मीद है।

भाषा निहारिका रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments