scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमदेशअर्थजगतटीजेएसबी सहकारी बैंक का बीते वित्त वर्ष की शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत बढ़ा

टीजेएसबी सहकारी बैंक का बीते वित्त वर्ष की शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत बढ़ा

Text Size:

ठाणे, 10 अप्रैल (भाषा) टीजेएसबी सहकारी बैंक का बीते वित्त वर्ष 2023-24 का शुद्ध मुनाफा 25.41 प्रतिशत बढ़कर 216.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

शहर स्थित इस शहरी सहकारी बैंक का कुल कारोबार 7.20 प्रतिशत बढ़कर 22,463 करोड़ रुपये का रहा। बैंक का अग्रिम 9.19 प्रतिशत बढ़कर 7,875 करोड़ रुपये और जमा 6.15 प्रतिशत बढ़कर 14,588 करोड़ रुपये हो गई।

बैंक के चेयरमैन शरद गंगल ने कहा कि बैंक अगले तीन-चार साल में कुल कारोबार मिश्रण को 25,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाने का लक्ष्य बना रहा है।

बैंक की वर्तमान में 139 शाखाएं संचालित हैं। बैंक का वित्त वर्ष 2024-25 के अंत तक इस संख्या को बढ़ाकर 150 करने का भी लक्ष्य है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments