scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतकेंद्र ने राज्यों से आयातित पीली मटर, अन्य दालों के भंडार पर नजर रखने को कहा

केंद्र ने राज्यों से आयातित पीली मटर, अन्य दालों के भंडार पर नजर रखने को कहा

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा) उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने बुधवार को राज्य सरकारों को दालों के भंडार विशेष रूप से आयातित पीली मटर पर निगरानी बढ़ाने को कहा।

साथ ही 15 अप्रैल से भंडार रखने वाली इकाइयों पर साप्ताहिक आधार पर स्टॉक के बारे में खुलासे की व्यवस्था लागू करने का निर्देश दिया। आयातित दालों की कुछ किस्मों के बाजार में नहीं पहुंचने की खबरों के बीच उन्होंने निर्देश दिया।

सचिव ने आयातकों, सीमा शुल्क और राज्य के अधिकारियों और दाल उद्योग से जुड़े संबंधित पक्षों के साथ ऑनलाइन बैठक के बाद कहा कि प्रमुख बंदरगाहों और उद्योग केंद्रों में स्थित गोदामों में दाल के भंडार को समय-समय पर सत्यापित किया जाना चाहिए। साथ ही भंडार के बारे में गलत सूचना देने वाली इकाइयों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, बैठक में खरे ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि जमाखोरी और बाजार में हेराफेरी को रोकने के लिए दाल के भंडार की स्थिति और कीमत के रुख पर निगरानी बढ़ाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि पांच प्रमुख दालों – अरहर, उड़द, चना, मसूर और मूंग के अलावा, राज्य सरकारों को आयातित पीली मटर के भंडार की स्थिति की निगरानी करने का निर्देश दिया गया है।

सरकार ने दाल की उपलब्धता बढ़ाने के लिए आठ दिसंबर, 2023 से 30 जून, 2024 तक पीली मटर के आयात की अनुमति दी है।

बयान के अनुसार, ‘‘खरे ने यह सुनिश्चित करने को कहा कि आयातित पीली मटर बाजार में लगातार जारी हो। साथ ही बाजार में सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आयातकों के पास तुअर, उड़द और मसूर के भंडार की निगरानी की जानी चाहिए।’’

इस बीच, आयातकों और उद्योग से साप्ताहिक आधार पर आयातित पीली मटर सहित दाल के अपने भंडार की जानकारी देने को कहा गया है।

सचिव ने कहा, ‘‘इस संबंध में उपभोक्ता मामलों के विभाग ने भंडार के बारे में जानकारी देने वाले पोर्टल को नया रूप दिया है। इसके तहत इसमें पीली मटर और एक इकाई के रूप में बड़े खुदरा विक्रेता को शामिल किया गया है।’’

उल्लेखनीय है कि भारत घरेलू कमी को पूरा करने के लिए दालों के आयात पर निर्भर है। कृषि मंत्रालय के खाद्यान्न को लेकर दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार, फसल वर्ष 2023-24 (जुलाई-जून) के दौरान अरहर और चने का उत्पादन कुछ कम रहेगा।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments