हैदराबाद, 10 अप्रैल (भाषा) दक्षिण भारत संगठित खुदरा विक्रेता संघ (ओआरए) ने बुधवार को अपने प्रतिष्ठानों में वनप्लस बनाने वाली कंपनी के साथ कथित तौर पर अनसुलझे विवाद के कारण एक मई से वनप्लस उत्पादों की बिक्री रोकने की धमकी दी।
वनप्लस टेक्नोलॉजी इंडिया के बिक्री निदेशक रणजीत सिंह को लिखे एक पत्र में ओआरए ने कहा कि पिछले वर्ष के दौरान खुदरा विक्रेताओं के संगठन को वनप्लस उत्पादों को बेचने से जुड़ी महत्वपूर्ण बाधाओं का सामना करना पड़ा है, जो अनसुलझे हैं।
निकाय ने कहा कि आपकी कंपनी के साथ इन चिंताओं को दूर करने के हमारे लगातार प्रयासों के बावजूद, बहुत कम प्रगति या समाधान हासिल हुआ है। किए गए वादे पूरे नहीं हुए हैं, जिससे हमारे पास यह कठोर कदम उठाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।’’
टिप्पणी के लिए वनप्लस के अधिकारियों से तुरंत संपर्क नहीं हो सका।
ओआरए ने आरोप लगाया कि अन्य मुद्दों के अलावा, खासकर बढ़ती परिचालन और वित्तीय लागत के बीच वनप्लस उत्पादों पर लगातार कम लाभ मार्जिन ने खुदरा विक्रेताओं के लिए अपने कारोबार को बनाए रखना चुनौतीपूर्ण बना दिया है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.