नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा) टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की भारत में खुदरा बिक्री बीते वित्त वर्ष (2023-24) में 81 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 4,436 इकाई रही है।
जेएलआर इंडिया ने बुधवार को बयान में कहा कि 81 प्रतिशत की सालाना वृद्धि 2009 में भारतीय बाजार में प्रवेश के बाद से कंपनी के बेहतरीन प्रदर्शन में से एक है। यह पिछले पांच साल का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।
कंपनी ने कहा कि स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी)- रेंज रोवर और डिफेंडर की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर क्रमश: 160 प्रतिशत और 120 प्रतिशत बढ़ी है।
जेएलआर ने कहा कि 2024 में बाजार में आए नए मॉडल ‘डिस्कवरी स्पोर्ट’ और ‘रेंज रोवर इवोक’ की बिक्री की वृद्धि दर क्रमश: 50 प्रतिशत और 55 प्रतिशत रही हैं।
जेएलआर इंडिया के प्रबंध निदेशक राजन अंबा ने कहा कि पिछले साल कंपनी ने खुदरा बिक्री में कई रिकॉर्ड बनाए, जिससे वित्त वर्ष के अंत में कंपनी मजबूत स्थिति में पहुंच गई।
कंपनी ने कहा कि मार्च तिमाही में उसकी कुल खुदरा बिक्री 43 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 854 इकाई रही।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.