scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतजेएसडब्ल्यू वन प्लेटफॉर्म्स ने रंजन पई को नियुक्त किया निदेशक

जेएसडब्ल्यू वन प्लेटफॉर्म्स ने रंजन पई को नियुक्त किया निदेशक

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) जेएसडब्ल्यू वन प्लेटफॉर्म्स ने अपने निदेशक मंडल में स्वतंत्र निदेशक के रूप में रंजन पई की नियुक्ति की सोमवार को घोषणा की।

कंपनी 23 अरब अमेरिकी डॉलर वाले जेएसडब्ल्यू समूह का ई-कॉमर्स उद्यम है।

जेएसडब्ल्यू वन प्लेटफॉर्म्स ने बयान में कहा, अपनी इस भूमिका में पई कंपनी के भविष्य को आकार देने और हितधारकों के दीर्घकालिक लाभ के लिए रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

पई को शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों और भारत में प्रौद्योगिकी स्टार्टअप में निवेश तथा मार्गदर्शन प्रदान करने का अनुभव है।

जेएसडब्ल्यू वन प्लेटफॉर्म्स के निदेशक पार्थ जिंदल ने कहा, ‘‘ मैं उनके अमूल्य अनुभव की प्रतीक्षा कर रहा हूं क्योंकि हम जेएसडब्ल्यू वन को भारत के 400 अरब डॉलर के बी2बी (व्यवसाय से व्यवसाय) बाजार में सबसे बड़े प्रौद्योगिकी मंच के रूप में स्थापित तथा विस्तारित कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ ई-कॉमर्स परिवेश और मार्गदर्शन के बारे में उनका गहरा ज्ञान हमारे विकास तथा शासन संरचनाओं को बढ़ाने में महत्वपूर्ण होगा। चूंकि हम अगले 18 से 24 महीने में आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) लाने की दिशा में काम कर रहे हैं।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments