नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) ‘रुस्तमजी ब्रांड’ के तहत संपत्तियां बेचने वाली कीस्टोन रियलटर्स लिमिटेड की वित्त वर्ष 2023-24 में बिक्री बुकिंग में 41 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,266 करोड़ रुपये रही।
वित्त वर्ष 2022-23 में यह 1,604 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में 12.1 लाख वर्ग फुट क्षेत्र बेचा गया, जो उससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 के 10.4 लाख वर्ग फुट से 17 प्रतिशत अधिक है।
कीस्टोन रियलटर्स लिमिटेड ने जनवरी-मार्च तिमाही में 3.8 लाख वर्ग फुट क्षेत्र बेचा, जबकि 2023 की इसी अवधि में 2.8 लाख लाख वर्ग फुट क्षेत्र बेचा गया था।
कीस्टोन रियलटर्स लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक बोमन ईरानी ने कहा कि कंपनी के लिए वित्त वर्ष 2023-24 काफी अच्छा रहा जो पूर्व-बिक्री, संग्रह, पेशकश और नई परियोजनाओं आदि में स्पष्ट नजर आता है।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.