नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) अडाणी समूह और फ्रांसीसी ऊर्जा कंपनी टोटलएनर्जीज के संयुक्त उद्यम की एक इकाई चार्जिंग नेटवर्क को मजबूत करने के लिए नई एमजी डीलरशिप में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी।
कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘ अडाणी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी अडाणी टोटलएनर्जीज ई-मोबिलिटी लिमिटेड (एटीईएल) और एमजी मोटर इंडिया ने भारत में ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।’’
एमओयू के तहत एटीईएल चार्जिंग नेटवर्क को मजबूत करने और ग्राहक पहुंच बढ़ाने के लिए आगामी एमजी डीलरशिप पर सीसी2 60 किलोवाट डीसी चार्जर स्थापित करेगा।
एमजी मोटर इंडिया के मुख्य वृद्धि अधिकारी ने कहा, ‘‘ एमजी कार्बन तटस्थता, स्थिरता तथा हरित परिवहन के लिए प्रतिबद्ध है। हमें अडाणी टोटलएनर्जीज ई-मोबिलिटी लिमिटेड के साथ एक नई यात्रा शुरू करने को लेकर खुशी है। यह भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी।’’
एटीजीएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुरेश पी. मंगलानी ने कहा, ‘‘ चार्जिंग आधारभूत संरचना विकसित करने के लिए अडाणी टोटलएनर्जीज ई-मोबिलिटी लिमिटेड और एमजी मोटर इंडिया की साझेदारी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह भारत के ऊर्जा बदलाव को तेज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यह प्रयास कार्बन उत्सर्जन को कम करने और स्वच्छ एवं हरित पर्यावरण को बढ़ावा देने में योगदान देगा।’’
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.