scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतमुथूट माइक्रोफिन का एयूएम 31 मार्च तक 32 प्रतिशत बढ़कर 12,194 करोड़ रुपये

मुथूट माइक्रोफिन का एयूएम 31 मार्च तक 32 प्रतिशत बढ़कर 12,194 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) मुथूट माइक्रोफिन की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) 31 मार्च तक सालाना आधार पर 32 प्रतिशत बढ़कर 12,194 करोड़ रुपये हो गईं।

मुथूट माइक्रोफिन ने अद्यतन व्यावसायिक रिपोर्ट में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में उसका ऋण वितरण रिकॉर्ड 10,662 करोड़ रुपये रहा जो गत वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में 32 प्रतिशत अधिक है।

मुथूट माइक्रोफिन ने कहा, ‘‘ एयूएम सालाना आधार पर 32 प्रतिशत बढ़कर 31 मार्च 2024 तक 12,194 करोड़ रुपये हो गया। यह 31 मार्च 2023 तक 9,208 करोड़ रुपये था।’’

कंपनी के 33.5 लाख सक्रिय ग्राहक और 1,508 शाखाएं हैं।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments