scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगत98 प्रतिशत से ज्यादा पायलटों ने नए अनुबंध पर किए हस्ताक्षर : विस्तारा सीईओ

98 प्रतिशत से ज्यादा पायलटों ने नए अनुबंध पर किए हस्ताक्षर : विस्तारा सीईओ

Text Size:

नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) विमानन कंपनी विस्तारा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विनोद कन्नन ने शनिवार को कहा कि 98 प्रतिशत से अधिक पायलटों ने नए अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दिए हैं और इस महीने का परिचालन सप्ताहांत तक स्थिर होने की उम्मीद है।

चालक दल की कमी के कारण इस सप्ताह की शुरुआत में एयरलाइंस को परिचालन में भारी व्यवधान का सामना करना पड़ा और कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।

कन्नन ने एक बयान में कहा कि हालात में सुधार हुआ है और इस सप्ताहांत तक अप्रैल, 2024 के बाकी दिनों के लिए परिचालन स्थिर हो जाएगा।

पायलटों के लिए नए अनुबंध का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ पायलटों के मन में अनुबंध को लेकर कुछ चिंताएं और सवाल हैं।

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एयरलाइन चिंताओं को दूर करने के लिए उनसे बातचीत कर रही है और 98 प्रतिशत से अधिक पायलटों ने नए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। विस्तारा में लगभग 1,000 पायलट हैं।

इससे पहले सूत्रों ने कहा था कि पायलटों के एक वर्ग ने नए अनुबंध के बारे में चिंता जताई है, जिससे वेतन में संशोधन होगा।

कन्नन ने कहा कि एयरलाइन मौजूदा घटनाक्रम से तेजी से निपट रही है और नए पायलटों को नियुक्त किया जा रहा है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments