कोलंबो/वाशिंगटन, छह अप्रैल (भाषा) अमेरिका ने श्रीलंका की सुरक्षा और संप्रभुता और उसके आईएमएफ राहत कार्यक्रम को पूरा समर्थन दिया है।
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने बुधवार को श्रीलंका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सागला रत्नायके के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान यह बात कही। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान में कहा गया कि दोनों अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के राहत कार्यक्रम के तहत वित्तीय, मौद्रिक और शासन संबंधी तत्वों को पूरा करने में श्रीलंका के प्रयासों और भविष्य में सहयोग के अवसरों पर भी चर्चा की।
आईएमएफ ने 21 मार्च को कहा था कि वह राहत कार्यक्रम के तहत अगले चरण के लिए श्रीलंका के साथ एक कर्मचारी स्तर के समझौते पर पहुंच गया है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.